नक्शा पास कराने के लिए अब और आसानी से पा सकेंगे एनओसी
प्रदेश सरकार विकास प्राधिकरणों में भवनों का नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को और सरल बनाने जा रही है । इसके लिए ” ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम ‘ ( ओबीपीएएस ) के स्थान पर ” फॉस्ट एंड सिम्पलीफाईड ट्रस्ट वेस्ड प्लान अप्रूवल सिस्टम ” यानि तेज और सरलीकृत ट्रस्ट – आधारित योजना अनुमोदन प्रणाली ( फास्टपास ) को लागू किया जाएगा । इस प्रणाली लागू होने से नागरिकों को नक्शा पास कराने के लिए विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र ( एनओसी ) के लिए भाग – दौड़ करने से मुक्ति मिलेगी ।