जयपुर ग्रामीण
हनूतपुरा सरपंच प्रतिनिधि वेदप्रकाश खेदड़ ने कल योग शिविर आयोजित कर योग को दिनचर्या में शामिल करने का आव्हान किया।
शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं सहित बच्चों , युवाओं व बुजुर्गों ने भाग लिया। योगाचार्य राजेंद्र कुमार ने विभिन्न आसनों व प्राणायामों का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हनूतपुरा सरपंच प्रतिनिधि व शोध एनजीओ के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश खेदड़ ने की। उन्होंने बताया कि योग से हम कई बिमारियों से छुटकारा पा सकते हैं। योग को हम सबको नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। लोगों ने उत्सुकता से शिविर में भाग लिया।