कांठ के रसूलपुर चौराहा में अवैध ढंग से चल रही लैब की गई सील
बिना पंजिकरण के काफी समय से चल रही थी पैथोलॉजी लैब * आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत के बाद स्वास्थ्य महकमें ने लिया संज्ञान * मौके पर नहीं मिला लैब संचालक और जरूरी कागजात
कांठ के गांव रसूलपुर चोहरा में अवैध लैब पर जांच करते डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह।
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
अवैध ढंग से बिना पंजिकरण चल रही पैथोलॉजी लैब को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकायत के बाद सील कर दिया है। उसके संचालक के खिलाफ विभाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। अचानक हुई इस कार्रवाई से अन्य लैब संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
अवैध लैब को सील करते डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह।
मामला मुरादाबाद जनपद के कांठ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रसूलपुर चौहरा का है। आरोप है कि यहां गांव में ही संचालित एमएस पैथोलॉजी लैब के अवैध रूप से संचालित होने की शिकायत एक व्यक्ति के द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई गई थी। शिकायत मिलने पर मुरादाबाद का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया। इस शिकायत की जांच कई दिन पहले उच्चाधिकारियों के द्वारा कांठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह को सौंपी गई थी। जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो लैब का संचालक डॉक्टर मोहम्मद मुर्तजा गैरहाजिर मिला और यहां मौजूद स्टाफ लैब के पंजिकरण से संबंधित कागजात नहीं दिखा पाया था।
लैब में रखीं मशीनें, कम्प्यूटर व अन्य सामान।
फिर से मुरादाबाद के डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह, बीपीएम चंद्रशेखर यादव आदि गांव रसूलपुर चौहरा पहुंचे और एमएस पैथोलॉजी लैब पर जांच की। आरोप है कि इस दौरान लैब संचालक डॉ. मोहम्मद मुर्तजा मौके पर नहीं मिला। वहीं लैब के पंजिकरण से संबंधित कोई भी कागजात भी स्टाफ नहीं दिखा पाया। मरीजों के खून की जांच के उपरांत उन्हें दी जाने वाली जांच रिपोर्ट पर भी डॉक्टर के हस्ताक्षर नहीं थे। जिस पर डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह ने जांच रिपोर्ट सहित कई अन्य चीजों को अपने कब्जे में ले लिया और तत्काल प्रभाव से लैब को सील कर दिया। इस मामले में लैब संचालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भी तैयारी की जा रही है। बताया गया है कि कांठ के गांव रसूलपुर चौहरा में यह लैब काफी समय से अवैध ढंग से बिना पंजिकरण चल रही थी।
लैब सील होने के बारे में बताते सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह।
अधीक्षक बोले अवैध लैबों को कराया जाएगा बंद
कांठ तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहीं पैथोलॉजी लैबों को बंद कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। कांठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह ने “वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज” से बातचीत में कहा कि जो भी अवैध लैबे चल रहीं हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। जांच के बाद इन अवैध लैबों को बंद कराया जाएगा। रोगियों के जीवन से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी। फिलहाल अभी एक लैब को सील किया गया है अभी आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
मोक्ष पथ पर अग्रसर हो रहे दीक्षार्थी भाइयों की गोद भराई सानंद संपन्न हुई।
9 hours ago
*श्री नीलकंठेश्वर शासकीय महाविद्यालय में विधि शिक्षण प्रारंभ कराए जाने एवं शहर के चारों कुंड के संरक्षण संवर्धन हेतु प्रभारी मंत्री को विधि प्रकोष्ठ द्वारा दिया गया मांग पत्र।*
12 hours ago
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कल्याणगंज विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मना
12 hours ago
हरसूद पुलिस द्वारा ढाबा संचालक के विरूद्ध अवैध शराब रखने पर से 34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही
12 hours ago
*सद्भावना मंच कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर शान से फहराया गया तिरंगा झंडा*
12 hours ago
*15 अगस्त को स्व. मेजर स्वरूप सिंह मंडलोई की स्मृति में आयोजित हुआ स्वास्थ्य जागरुकता, रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह*
12 hours ago
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिंधी समाज के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दी गई देश प्रेम से ओतप्रोत मनमोहक प्रस्तुतियां*
12 hours ago
*सिंधी समाज द्वारा श्रद्धा पूर्वक मनाया गया थदड़ी पर्व*
12 hours ago
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कवि कला संगम परिवार द्वारा आयोजित हुई काव्य गोष्ठी*
13 hours ago
रामजस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आजादी की 79 वी वर्षगांठ मनाई गई