
कौशांबी के महेवा घाट थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले चित्रकूट हाईवे पर अनियंत्रित ट्रक ने 10 साल की बच्ची को कुचल दिया। हादसे के समय बच्ची सड़क पार कर रही थी। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने हाईवे को काफी देर तक जाम रखा था।