Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकुशीनगरताज़ा ख़बरें

कुशीनगर , विश्व पर्यावरण दिवस पर रोटरी क्लब, नगर पालिका परिषद एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया पौधारोपण।

प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाने एवं पर्यावरण को संरक्षित एवं हरा भरा रखने हेतु दिलाई गई शपथ।

कुशीनगर , विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार सुबह कुशीनगर के करुणा सागर पार्क में अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर, नगर पालिका परिषद कुशीनगर एवं वन विभाग सामाजिक वानिकी प्रभाग, कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पौधों को संरक्षित रखने हेतु ट्री-गार्ड के साथ विभिन्न प्रजातियों के 50 पौधों को रोपित कर पौधारोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण को हरा-भरा रखने एवं प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई गई।

रोटरी के संरक्षक एवं नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष-प्रतिनिधि राकेश जयसवाल ने कहा कि विविध कारणों से वर्तमान समय में पृथ्वी पर तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिससे सामान्य जीवन जीना कठिन होता जा रहा है इसलिए अब हम सबको पौधा लगाना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है।

अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि आज रोटरी क्लब, वन विभाग एवं नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया, इसके अलावा शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आज विश्व पर्यावरण दिवस के दिन 5 जून से 21 जून के तक नगर पालिका में बने वेस्ट टू अंडर पार्क में पौधारोपण कर स्वच्छता समारोह मनाया जाएगा साथ ही 14 जून से 21 जून के मध्य निकायों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।

क्षेत्रीय वन अधिकारी जयंत कुमार सिंह राणा ने बताया कि पर्यावरण में हो रहे तेजी से बदलाव रोकने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है इससे वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने क्षेत्र में पौधे लगाने होंगे।
रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, प्रबुद्धजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जायसवाल, अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा, रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष एवं स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, सह-सचिव अखिलेश शर्मा, डॉ. जे.के. पटेल, सह-कोषाध्यक्ष सदरे आलम, आनंद जायसवाल, आदिल खान, क्षेत्रीय वन अधिकारी

जयंत कुमार सिंह राणा, सभासद केशव सिंह, पूर्व सभासद रामाधार यादव, वन दरोगा जलालुद्दीन, रामाधार, पारसनाथ पटेल, वन रक्षक विवेक कुमार, मुकेश कुमार, संतोष यादव, नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी श्रवण तिवारी, हरेंद्र यादव, मोहम्मद मुस्तफा, साकेत गोविंद राव, कमोद पाण्डेय, मुन्ना, रिजवान, राजकुमार, अमन श्रीवास्तव एवं देवेंदु गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!