
http://आईआईटी मद्रास में स्पीक मैके की कार्यशाला एवं इसरो के सतीश धवन स्पेस सेंटर का अवलोकन कर लौटे एंजल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी। ( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान । स्थानीय एंजल पब्लिक स्कूल की छात्राओं का एक दल 20 से 26 मई 2024 तक आईआईटी मद्रास के सम्पन्न हुए स्पीक मैके के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मिलित हुआ तथा इस दौरान बच्चों ने पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, इलाइराजा,उस्ताद अमजद अली खान,सुधा रघुनाथन, एम पी एस नंबूदरी,वारसी बंधु सहित देश के अनेक प्रतिष्ठित कलाकारों के कार्यक्रमों का आनंद उठाया तथा उनसे उनकी कला की बारीकियां सीखी। इसके अलावा छात्राओं को भारत सरकार के अंतरिक्ष विभाग द्वारा संचालित भारत की प्रमुख अंतरिक्ष संस्था इसरो के प्राथमिक लॉन्च पैड सतीश धवन स्पेस सेंटर,श्री हरिकोटा का अवलोकन करने का अवसर मिला।उल्लेखनीय है कि सतीश धवन स्पेस सेंटर हमारे देश में अंतरिक्ष विज्ञान क्षेत्र का प्रमुख केंद्र है तथा देश के प्रथम सैटेलाइट आर्यभट्ट सहित चंद्रयान,मंगलयान आदि देश के प्रमुख सैटेलाइट को यहीं से लॉन्च किया जाता है। यह विद्यालय की छात्राओं के लिए एक बहुत बड़ा अवसर था तथा सतीश धवन स्पेस सेंटर के समूह निदेशक एवं देश के प्रमुख अंतरिक्ष वैज्ञानिक श्री पी.गोपालकृष्ण के नेतृत्व में छात्राओं ने चंद्रयान के लॉन्च एवं नियंत्रण कक्ष,पीएसएलवी,जीएसएलवी आदि का अवलोकन करने का अवसर मिला। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को बताया की मेक इन इंडिया के तहत अब देश काफी कम खर्चे पर स्पेसक्राफ्ट बना रहा है तथा सन 2030 में गगनयान के माध्यम से भारत के चार अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जायेंगे। श्री पी.गोपालकृष्णन ने विद्यालय के छात्राओं को इसरो लाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए एक हस्तलिखित प्रोत्साहन पत्र दिया एवं विद्यालय तथा छात्राओं को इस उपलब्धि पर बधाई दी।उन्होंने छात्राओं से आवाहन किया की वह अपने विद्यालय में इसरो के ब्रांड एंबेसडर बन कर बच्चों को भारत के विकास में इसरो के योगदान के प्रति जागरूक करें। विद्यालय की छात्राओं ने इसके अलावा महाबलीपुरम,दक्षिणा चित्र,इस्कॉन मंदिर,मरीना बीच सहित चेन्नई के अनेक स्थानीय आकर्षण का भ्रमण किया।