Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

अभाव के चलते भी शानदार परीक्षा परिणाम

इरादा पक्का हो तो कमी मायने नहीं रखती...आरती कौशिक।

http://भवन,स्टाॅफ की कमीं के बावजूद नव क्रमोन्नत राजकीय सीनियर माध्यमिक बालिका नंबर 2 का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत । ( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। राजकीय बालिका सीनियर विधालय नं.2 नोहर , नव-क्रमोन्नत होते हुए भी सैकेंडरी परीक्षा परिणामों में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिखाकर यह जता दिया कि आपके पास सुविधा नां हो पर आपमें पढ़ने और पढ़ाने की लगन हो तो आप हर परिस्थिति का मुकाबला करनें में सक्षम है। स्टाॅफ,भवन व अध्ययन,अध्यापन की अनेकों समस्याओं को धत्ता बताते हुए विधालय की छात्राओं का शत प्रतिशत परिक्षा परिणाम बताता है कि जब ईरादा पक्का हो तो सुविधाएं मायनें नहीं रखती। प्रधानाचार्य सहित पुरा स्टाॅफ तथा सभी आठ छात्रायें जो दसवीं की परीक्षा में शामिल हुई,जिनमें 6 प्रथम श्रेणी व 2 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई का विशेष अभिंनदन जिन्होंने असुविधाओं को आड़े नहीं आने दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!