
खुरई। कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड.शाकिर खान के नेतृत्व में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी की 33वीं पुण्यतिथि पर राजीव चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं इस अवसर पर खुरई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड.शाकिर खान ने राजीव जी के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला एवं राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए एवं उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। ब्लाक अध्यक्ष खान ने कहा की उनका देश के लिए योगदान एवं उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। उन्होंने भारत को आधुनिक तकनीकी युग में प्रवेश दिलाया और युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उनके आदर्श और विरासत को याद करते हुए, आइए हम सब उनके दिखाए मार्ग पर चलें और उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रयासरत रहें। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरविंदर चावला, आसु भाईजान, राजेन्द्र प्रसाद दुबे, सेवादल अध्यक्ष नवल सेन, चंद्रशेखर मेशन, पप्पू राजपूत, घनश्याम साहू, विजय सोलंकी, अरमान मलिक, सुरेन्द्र राजपूत, भूपेंद्र सिंह, कपिल जैन, ओरण अहिरवार, गणेश मेशन, फूलसिंह सेन, रामसिंह रैकवार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।