Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेजौनपुरताज़ा ख़बरें

जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सरकार की लाभार्थी योजनाओं को लेकर लोगों से की चर्चा ।

जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सरकार की लाभार्थी योजनाओं को लेकर लोगों से की चर्चा ।

जौनपुर । (फिरोज खान पठान)मछलीशहर लोकसभा के विधानसभा मडियाहूँ के रामपुर विकास खण्ड के भोड़ा इण्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धन्जय सिंह ने कहा कि यह देश का चुनाव है। भाजपा को वोट दीजिए और राष्ट्र को मजबूत करिये। उन्होंन कहा कि छोटी,छोटी बातो का इगो न बनाये। जो भी समस्या है मिल बैठ के बात करके सुलझा लिया जायेगा। वायरल वीडीओ का भी उन्होंन जिक्र किया। उन्होंन कहा कि इस बार भाजपा मछलीशहर लोकसभा उम्मीदवार बीपी सरोज पाचो विधान सभा,मछलीशहर,मड़ियाहू, केराकत,जफराबाद, पिण्डरा को मिलाकर डेढ लाख वोट से चुनाव जीतेगे।उन्होंन उपस्थित जनो से अपील किया कि पूरी तन्मयता से लग जाइये और मोदी जी के भविष्य के विकसित भारत के सपने को साकार करिये। जनसभा को भाजपा उम्मीदवार भोलानाथ सरोज ने भी संबोधित किया और मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि के साथ कार्यक्रम के आयोजक के साथ उपस्थित जनो का आभार जताया। विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद मिर्जापुर, सोनभद्र, विनीत सिंह व सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिन्सू आदि के अलावा भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!