ताज़ा ख़बरें

देर रात चोरों ने ट्रैक्टर ट्राली पर हाथ साफ, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी

 

नीमच / सुनील पाटीदार। जावद तहसील के ग्राम दड़ौली में बीती रात्रि ढाई बजे लगभग तीन चोरों ने एक ट्रेक्टर चुरा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम दड़ौली में एक स्वराज्य 735FE ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गया। प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार चोरों की संख्या तीन थी। सभी चोरो की उम्र लगभग 20 से 30 आयु वर्ष के आसपास की थी। उन्होंने रात्रि ढाई बजे लगभग राजू सोलंकी शिक्षक के घर के बाहर खडे 2017 मॉडल के ट्रैक्टर स्वराज FE जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 44 एबी 2644 है। उसे चुरा लिया। राजू सोलंकी ने बताया कि उन्होंने पुलिस चौकी डिकेन पर रिपोर्ट कर दी है। चौकी प्रभारी विपिन मसीह ने सुबह 8:00 बजे घटना स्थल का मुआयना किया। ग्राम पंचायत भवन सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे है। ऐसा बताया जा रहा है सीसीटीवी फुटेज से अगर कुछ जानकारी निकलती है तो शीघ्र ही चोर पुलिस हिरासत में होंगे। वही आपको बता दे की रात्रि में हो हल्ला होने के बावजूद चोर ट्रैक्टर चुराने में कामयाब रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!