Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

धोखाधड़ी के दो आरोपी धराये, गये जेल

धोखाधड़ी के दो आरोपी धराये, गये जेल

लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज पुलिस ने पीड़ित के साथ धोखाधडी व गालीगलौज तथा जानलेवा धमकी को लेकर दर्ज मुकदमें में दो आरोपियों को जेल भेजा है। वहीं मुकदमें में दो वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम तलाश में जुटी है। लालगंज कोतवाली के पड़री निवासी श्रीराम पाण्डेय पुत्र शिवशंकर पाण्डेय एलआईसी के अभिकर्ता हैं। श्रीराम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती तीस मार्च को रात ग्यारह बजे एक महिला ने फोन पर एलआईसी से लोन के लिए मुलाकात का वक्त मांगा। बातचीत के बाद तेरह मई को महिला पीडित के पास लालगंज पहुंची। महिला ने बातचीत के लिए उसे अपने कमरे पर ले गयी। इसी बीच आरोप है कि बातचीत के दौरान ही दो व्यक्ति कमरे में पहुंच गये और अपने को एसओजी का अधिकारी बताने लगे। फरेबियों ने पीडित को महिला के साथ कमरे में होने की पूछताछ के नाम पर धमकी देने लगे। इस बीच आरोपियों ने दस लाख रूपये की रंगदारी मांगी। तहरीर में कहा गया है कि पीड़ित का मोबाइल भी छीनकर फेंक दिया और उसके बैग से चेकबुक निकालकर पैंसठ पैसठ हजार के दो चेक पर गला दबाते हुए हस्ताक्षर करा लिया। हालांकि एसबीआई शाखा में चेक से पैसा नहीं निकल सका। पीडित दो घंटे बाद बैंक पहुंचा और बैंक अफसरों को जानकारी देते हुए अपना चेक निरस्त करवाया। पीड़ित ने पता लगाया तो जानकारी हुई कि आरोपी आफरीन बानो लालगंज के खानापटटी व पंडित का पुरवा निवासी रवि पाण्डेय व सिद्धार्थ शुक्ल तथा उमापुर निवासी संदीप वर्मा ने उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस ने घटना की जांच करते हुए बुधवार को कस्बे के स्टेट बैंक की शाखा के समीप से आरोपी उमापुर निवासी संदीप वर्मा उर्फ रवि नाटा तथा खानापटटी निवासिनी आफरीन बानो को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित का कहना है कि घटना में शेष दो वांछितों की भी तलाश में पुलिस टीम का गठन किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!