अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसागर

सागर वासियों को सौगात ,नये बस का होगा संचालन

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी।नगरवासियों को ट्रेफिक के दबाव से मुक्ति हेतु जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 19 फरवरी 2024 में लिये गये निर्णय अनुसार एवं परिवहन व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड क्रमांक 1 एवं भोपाल रोड पर बस स्टेण्ड क्रमांक-2 का संचालन प्रारंभ किया जाना आवश्यक है। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि शहर में विशेष वाहन जैसे सिटी बस, स्कूल बस, एम्बूलेंस, शासकीय वाहन एवं नगर दण्डाधिकारी सागर से अनुमति प्राप्त वाहनों को छोड़कर समस्त यात्री बसों का संचालन पुराने बस स्टैंड डॉ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टेण्ड एवं प्राईवेट बस स्टेण्ड से समाप्त करते हुये दिनांक 13.05.2024 से नवनिर्मित बस स्टेण्ड कमांक 1 एवं 2 से किया जावेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 की कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
*दोनों नए बस स्टैंड पर इस प्रकार रहेगी परिवहन की सुविधा*
आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड क्रमांक-1 एवं भोपाल
रोड पर स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड क्रमांक-2 से बसों का संचालन दिनांक 13.05.2024 से निम्नानुसार रूट से किया जावेगा।

बहेरिया तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें

*रूट क्रमांक-01* टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर की ओर से आने-जानेवाली यात्री बसें मकरोनिया होते हुए बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर से ही संचालित की जावेगी।

*रूट क्रमांक-02* भोपाल, विदिशा, खुरई, बीना, जैसीनगर की ओर से आने-जानेवाली लहदरा नाका भोपाल रोड से प्रवेश करने वाली यात्री बसें भोपाल रोड स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड से एवं आवश्यकता अनुसार मोतीनगर चौराहा से धर्माश्री होते हुए आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड से ही संचालित की जावेगी।

*गढ़पहरा तिराहा से प्रवेश करने वाली यात्री बसें रूट क्रमांक-03* ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, मालथौन की ओर से आने-जानेवाली बसें भैंसा तिराहा बायपास से बहेरिया फोर लाईन से बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर पहुंचेगी व यहीं से ही संचालित की जावेगी।

इसके अलावा भैंसा तिराहा से मण्डी बायपास होते हुये भोपाल रोड पर स्थित नवनिर्मित बस
स्टेण्ड परिसर पहुंचेगी वहां से संचालित की जावेगी।

*रूट क्रमांक-04* नरसिंहपुर, रहली की ओर से आने जानेवाली यात्री बसें बम्होरी तिराहा से आरटीओ कार्यालय के समीप स्थित नवनिर्मित बस स्टेण्ड परिसर पहुंचेगी वहां से ही संचालित की जावेगी।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

🙏🙏🙏🙏 सैनिक गर्जना समाचार पत्र 🙏🙏🙏🙏

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!