ताज़ा ख़बरें
Trending

कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम

जिला संवाददाता

कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम

 

तीसरे चरण में हाथरस लोकसभा क्षेत्र की छर्रा व इगलास विधानसभा में मंगलवार को मतदान हुआ । रात तक पोलिंग पार्टियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को धनीपुर मंडी में स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया । ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है । हाथरस लोकसभा क्षेत्र की छर्रा व इगलास विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया । दोनों विधानसभाओं में तीन हजार 940 कर्मचारियों को लगाया गया था । चुनाव कराने के बाद देर शाम 895 पोलिंग पार्टियां रात धनीपुर मंडी पहुंच गईं । यहां बने स्ट्रांग रूम में को सुरक्षित रखवा दिया गया है । इसके साथ ही ईवीएम में प्रत्याशियों का भाग्य भी कैद हो गया । इसका फैसला चार जून को होगा । ईवीएम को सीसीटीवी व अर्द्ध सैनिक बल की निगरानी में रखा गया है । यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है । जिसमें बैरिकेडिंग , फायर सेफ्टी और सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है । इसके साथ ही सुरक्षा बलों की पालीवार ड्यूटी लगाई गई है । स्ट्रांग रूम की ओर किसी को भी – जाने की इजाजत नहीं है । राजनीतिक दल व उनके कार्यकर्ता सीसीटीवी के कंट्रोल रूम तक आ जा सकेंगे । वहीं से ईवीएम सुरक्षा पर नजर रख सकेंगे । उनके लिए अलग से शिविर बनाए गए हैं । स्ट्रांग के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!