कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम
तीसरे चरण में हाथरस लोकसभा क्षेत्र की छर्रा व इगलास विधानसभा में मंगलवार को मतदान हुआ । रात तक पोलिंग पार्टियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को धनीपुर मंडी में स्थित स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया । ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है । हाथरस लोकसभा क्षेत्र की छर्रा व इगलास विधानसभा क्षेत्र में चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया । दोनों विधानसभाओं में तीन हजार 940 कर्मचारियों को लगाया गया था । चुनाव कराने के बाद देर शाम 895 पोलिंग पार्टियां रात धनीपुर मंडी पहुंच गईं । यहां बने स्ट्रांग रूम में को सुरक्षित रखवा दिया गया है । इसके साथ ही ईवीएम में प्रत्याशियों का भाग्य भी कैद हो गया । इसका फैसला चार जून को होगा । ईवीएम को सीसीटीवी व अर्द्ध सैनिक बल की निगरानी में रखा गया है । यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है । जिसमें बैरिकेडिंग , फायर सेफ्टी और सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है । इसके साथ ही सुरक्षा बलों की पालीवार ड्यूटी लगाई गई है । स्ट्रांग रूम की ओर किसी को भी – जाने की इजाजत नहीं है । राजनीतिक दल व उनके कार्यकर्ता सीसीटीवी के कंट्रोल रूम तक आ जा सकेंगे । वहीं से ईवीएम सुरक्षा पर नजर रख सकेंगे । उनके लिए अलग से शिविर बनाए गए हैं । स्ट्रांग के पास किसी को जाने की इजाजत नहीं है ।