ताज़ा ख़बरें

एकलव्य विश्वविद्यालय द्वारा बुंदेलखंड के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन


एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में आज से दो दिवसीय ओपन जॉब फेयर का आगाज हुआ। इस आयोजन की संकल्पना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवम श्रीमती रति मलैया के यशस्वी नेतृत्व एवम कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन तथा कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस ओपन जॉब फेयर का संयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय का ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग ने किया। इसमें देश के अलग अलग हिस्सों से 19 कम्पनियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सोनाटा फाइनेंस, बजाज आटोमोबाइल, रिलायंस, मारुति सुजुकी, इंडियन पोस्टल बैंक, अडानी मुंद्रा सोलर, विजन इंडिया, टाटा मोटर, ग्रीन कॉल टेक्नोलॉजी, राल्सन टायर प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कम्पनियाँ शामिल हैं। इस ओपन जॉब फेयर का मूल उद्देश्य न केवल दमोह जिले बल्कि पूरे बुंदेलखंड के होनहार विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराना है।

इस जॉब फेयर के पहले दिन 10 कंपनियों ने शिरकत की एवं दूसरे दिन 9 कम्पनियाँ आएंगी। जिसमें आज प्रथम दिवस में लगभग 550 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया, जिसमें 218 विद्यार्थियों का चयन अलग-अलग प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन सभी चयनित विद्यार्थियों को भविष्य में ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!