Lok Sabha Chunav 2024ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्टर विदिशा ने दिया 100 प्रतिशत मतदान का मूलमंत्र

कलेक्टर ने हंड्रेड प्रतिशत मतदान का मूलमंत्र बताया
स्कूलों में पेरेन्टस मीटिंगों का आयोजन, लाखो की संख्या में शामिल होकर मतदान करेंगे का संकल्प लिया
मतदान प्रेरणा संबंधी विविध मनोरंजन गतिविधियों में सहभागिता निभाई
जिले के एक लाख तीस हजार 838 अभिभावक गण शामिल हुए

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत विदिशा जिले की पंाचो विधानसभाओं मंें पिछले चुनावो की तुलना में अधिक मतदान हो इसके लिए हर स्तर पर कार्ययोजना तय की गई है और निर्धारित मापदण्डो के अनुसार कार्ययोजना के क्रियान्वयन को मूर्तरूप दिया जा रहा है।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा जिले में हडेªड प्रतिशत मतदान हो के मूल मंत्रो से अवगत कराया जा रहा है। उनके द्वारा पूर्व पदस्थापना जिले में ततसंबंध में क्रियान्वित कार्ययोजना पर भी गहन प्रकाश डाला जा रहा है और बीएलओ सहित अन्य ग्राम स्तरीय अमले को मोटिवेट किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने हडेªड प्रतिशत मतदान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्थानीय स्तर पर किन-किन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। हरेक मतदाता की लाइन लिस्टिंग कैसे की जाए। मतदान के दौरान क्रास मानिटरिंग के लिए घर के बच्चों का सहयोग कैसे लिया जाए इत्यादि बिन्दुओं को रेखांकित किया है।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा जिले के शत प्रतिशत मतदाताओ तक मतदान करने का आमंत्रित न्यौता देने के लिए ईजाद की गई व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन हर स्तर पर किया जा रहा है। इसी कडी के तहत लाखो मतदाताओं तक सुगमता, सहजता के साथ संदेशो का सम्प्रेषण किया जा रहा है। विदिशा जिले में मेगा ईवेंट मिशन 10 डे का संचालन किया जा रहा है। मतदान तिथि सात मई के पहले तक सभी प्रकार की स्पेशल गतिविधियां जिनके माध्यम से हर दिन लाखो मतदाताआंे तक संदेश पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन मंे क्रियान्वित मेगा ईवेंट के तहत सोमवार 29 अपै्रल को जिले की सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलो में एक साथ एक ही समय पर पेरेन्टस मीटिंगो का आयोजन किया गया था इसकी तैयारी पिछले पांच दिनो से चल रही थी। जिसमें संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावको को आमंत्रित कर मतदान करने का न्यौता देते हुए मतदान अवश्य करें और ऐसी ही पे्ररणा अडौसी-पडौसी को दें। मतदान किया है कि नहीं कि मानिटरिंग की जबावदेंही उनके अभिभावकों के बच्चों को सौंपी गई है। स्कूली विद्यार्थियों को बकायदा बताया गया है कि सात तारीख को मतदान करने के पश्चात् उनके अभिभावको, माता-पिता व बडे भैया बहनो की बाई तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान अवश्य देंखे। यदि किसी भैया बहिन अथवा अन्य किसी की अंगुली पर निशान हो तो उसे मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करने के लिए कहें, बालहठ को बच्चो की मनुहार से मतदान के प्रतिशत में निश्चित ही बढोतरी होगी।
विदिशा जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में आज सम्पन्न हुई पेरेन्ट्स मीटिंग में शामिल होने वाले अभिभावको के मध्य मतदान जागरूकता पर आधारित विविध मनोरंजनयुक्त विधाओं का आयोजन किया गया था ताकि आपसी सम्पर्क और मतदान की महत्वता से अवगत होकर पहले मतदान करें फिर दूजा काम करें कि मूलमंशा का क्रियान्वयन मतदान तिथि सात मई को हो सकें।
जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डाॅ योगेश भरसट ने बताया कि जिले के सभी 2300 स्कूलों में एक साथ पेरेन्टस मीटिंग का आयोजन कर रिकार्ड संधारित किया गया है इन मीटिंगो में एक लाख तीस हजार 838 पेरेन्टस शामिल हुए है। पेरेन्ट्सो को स्कूलों में रहने के दौरान स्कूली पेरेन्ट्सो के मध्य मनोरंजन के माध्यम से मतदान करने की याद चिरस्मृत बनी रहे पर आधारित खेलो का आयोजन किया गया था जिसमें महिलाओं के मध्य कुर्सी दौड़ रंगोली प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, रैली, वाद विवाद तथा केरम व दौड प्रतियोगिता सहित अन्य ग्राम स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिपं सीईओ ने बताया कि यह पहली बार हुआ है कि एक ही तिथि एक ही समय पर स्कूलो में पेरेन्टस मीटिंग आयोजित की गई है और सभी को मतदान करने के लिए अभिप्रेरित किया गया है स्कूली बच्चो का भी इसमें प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कैसे लिया जाएगा को हर स्कूल की मीटिंग में रेखांकित किया गया है।
आज सम्पन्न हुई पेरेन्टस मीटिग में शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्र की कुल 2629 स्कूलो में कुल2434 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ है जिसमें एक लाख 30 हजार 838 अभिभावको के द्वारा सहभागिता निभाई गई है। प्रत्येक विकासखण्ड स्तरीय संख्यात्मक जानकारी के अनुसार बासौदा के 464 स्कूलो में 438 गतिविधियों का आयोजन किया गया था जिसमें 17640 अभिभावक शामिल हुए है इसी प्रकार ग्यारसपुर के 234 स्कूलो में 223 कार्यकम हुए है इनमें 6503 ने सहभागिता निभाई है। इसी प्रकार कुरवाई में 305 स्कूलो में 289 जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन हुआ है इन कार्यक्रमों में 11769 तथा लटेरी की 302 स्कूलो में 264 कार्यक्रमो में 15678 नटेरन के 375 स्कूलो में 375 मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन हुआ है इन कार्यक्रमो में 38567 व्यक्तियों ने सहभागिता निभाई है। सिरेांज के 458 स्कूलो में 372 मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां 7121 ने सहभागिता निभाई है जबकि विदिशा में 491 स्कूलो में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन सम्पन्न हुआ है जिसमंें 33559 अभिभावको के द्वारा सहभागिता निभाई गई है प्रत्येक जनपद व निकाय क्षेत्र के स्कूलो में सोमवार को आयोजित मुख्यतः गतिविधियों में पीटीएम, शपथ, मानव श्रृंखला एंव खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया था।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!