![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
दूदू जिले की फागी तहसील से चाकसू तक स्टेट हाईवे की सड़क पूरी तरह से टूट गई। सड़क इतनी टूट गई है कि आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। पहले जो सड़क बनी थी उसको भी नई सड़क बनाने के चक्कर में जेसीबी से खुदाई कर दी लेकिन पिछले एक महीने से वही की वही स्थिति है l