
अमरपाटन नगरपरिषद फायरब्रिगेड चालक रामचरण साहू को कार्य मे लापरवाही बरतने एवं फायरब्रिगेड में लगातार मैकेनिकल फाल्ट बताने पर 7 दिवस का बेतन काटने के आदेश नगरपरिषद सीएमओ श्रीमती शुषमा मिश्रा ने दिया। ज्ञात हो कि हाल ही में नगरपरिषद के अमरपाटन के आसपास इलाके में कई खेतों खलिहानों ओर घरों में आगजनी की घटनाएं घटित हुई है। और नगरपरिषद की ओर से फायरब्रिगेड नही मिला। अन्य माध्यमो से लोगो ने आग पर काबू पाया और अब तक कई लाख का नुकसान अन्नदाता नगरपरिषद की लापरवाही से खामियाजा भोग चुका है। बार बार फायरब्रिगेड मेंटेनेंस के नाम पर नगरपरिषद पर लाखो का नजराना भी जन चर्चा में है।