Uncategorizedताज़ा ख़बरें

‘मैं गद्दार हूं’, मिथुन ने ममता की शिकायत सुनने के बाद कहा, साथ ही पार्टी के पूर्व नेता पर तंज भी कसा

मिथुन 2014 से 2016 तक राज्यसभा में तृणमूल सांसद थे। 2021 चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए. इस्लामपुर में एक जनसभा से ममता ने मिथुन पर तंज कसा.

मिथुन चक्रवर्ती लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने उत्तर बंगाल गए थे. उन्होंने दार्जिलिंग से बीजेपी उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद राजू बिहार के समर्थन में प्रचार किया. तभी उन्हें अपनी पूर्व पार्टी नेता ममता बनर्जी के कटाक्ष का जवाब देते सुना गया. वहीं, बीजेपी के स्टार प्रचारक ने भी ममता पर पलटवार किया.

 

इस्लामपुर की जनसभा से मिथुन को ममता अकेले ही ले गईं। उन्होंने उन्हें ‘देशद्रोही’ कहा। उस शिकायत को सुनकर मिथुन ने सिलीगुड़ी के रोड-शो से कहा, ”मैं गद्दार भद्दर सरदार का नेता हूं.” उसे बताओ कि तुम क्या चाहते हो. कोई फर्क नहीं पड़ता कि। यहां जितनी ज्यादा भीड़ होगी, उसका सिर उतना ही खराब हो जाएगा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!