ताज़ा ख़बरें
Trending

नकदी और गहने लेकर लापता हुई नवविवाहिता

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

नकदी और गहने लेकर लापता हुई नवविवाहिता

थाना टप्पल क्षेत्र के गांव भानेरा में शादी के अगले दिन दूल्हे सहित ससुराल वालों को बेहोश करने के बाद नवविवाहिता घर पर रखे दो लाख रुपये कीमत के जेवर और नकदी लेकर लापता हो गई । उसका मोबाइल भी बंद है । मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है । गांव भानेरा घनश्याम पुत्र सरनाम सिंह से मथुरा निवासी रिश्तेदार ओमवीर सिंह ने एक लड़की की शादी के लिए लड़का बताने की बात कही थी । इस पर उन्होंने अपने पुत्र राकेश शादी की बात चलाई । सहमति बनने पर 11 अप्रैल को कस्बे के देव मंदिर में विवाह हो गया । 12 अप्रैल को दुल्हन शीतल ने ससुराल वालों के खाना बनाया । खाना खाकर ससुर घेर में सोने चले गए । अगली सुबह वह घर पहुंचे तो पूरा परिवार बेहोश पड़ा था । दुल्हन शीतल लापता थी । कमरे में रखी आलमारी खुली पड़ी थी । उन्होंने पानी के छींटे मारकर परिवार वालों को जगाया । आलमारी तलाश करने पर पता चला कि दुल्हन शीतल दो लाख रुपये के गहने और चालीस हजार रुपये गायब थे । मामले में आरोपी शीतल पुत्री गुलवीर सिंह निवासी नावली जिला मथुरा सहित उसके गैंग के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई है । लुटेरी दुल्हन के मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस गिरोह का पता लगाने में जुटी है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!