
*नीलगाय की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने सरकारी वाहन से पहुंचाया अस्पताल !!*
अंबेडकर नगर
नीलगाय की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल,बसखारी थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर रोड अघोर पीठ के पास नीलगाय की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरो ने घायल युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय मुकेश चौहान पुत्र महेंद्र कुमार निवासी गोवर्धनपुर थाना जहांगीरगंज अपनी बाइक से अकबरपुर की तरफ जा रहा था।वह बसखारी थाना क्षेत्र के अघोर पीठ के पास पहुंचा ही था अचानक सामने से आ रही नीलगाय से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना राहगिरो ने बसखारी पुलिस को दिया, मौके पर पहुंचे बसखारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, सिपाही मुकेश यादव, सिपाही कोशिंदर सिंह, ने एंबुलेंस का इंतजार ना करते हुए अपने ही सरकारी वाहन से ही आनंन-फानन में उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।