जैन स्मारक वाटिका का लोकार्पण
अलीगढ़
रविवार को संगीतकार रविंद्र जैन के पिता इंद्रमणि जैन की स्मृति में गांधीपार्क स्थित तिकोना मार्ग पर जैन स्मारक वाटिका की स्थापना की गई है । महापौर प्रशांत सिंघल , एमएलसी डॉ . मानवेंद्र प्रताप सिंह , पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन ने संयुक्त रूप से शिला पट्टिका का अनावरण किया । कार्यक्रम में मुंबई से रविंद्र जैन की पत्नी दिव्या जैन एवं उनके पुत्र आयुष्मान जैन , कनाडा से आए भाई विजय जैन मौजूद रहे । वक्ताओं ने कहा कि इंद्रमणि जैन वाटिका उनकी यादों का स्मरण कराएगी । संचालन उमेश जैन ने किया । यहां समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मणिंद्र जैन , धीरेंद्र जैन , प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन , डॉ एच सी विपिन कुमार जैन ट्रस्टी भारतीय जैन मिलन फाउंडेशन, डॉ आरके जैन, डॉ कंचन जैन, उषा जैन, डॉ एच सी अंजू लता जैन, शिवानी जैन एडवोकेटआदि मौजूद रहे ।