ताज़ा ख़बरें

भाषा विवि के नौ शिक्षकों की सेवा समाप्त

जिला संवाददाता शिवानी जैन एडवोकेट

भाषा विवि के नौ शिक्षकों की सेवा समाप्त

 

ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि के पूर्व कुलपति प्रो . माहरुख मिर्जा समेत 9 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है । विवि की कार्य परिषद ने रविवार को यह फैसला लिया । प्रो . माहरुख कुलपति के पद पर रहते हुए शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी करने समेत कई अन्य मामलों . में दोषी करार दिए गए हैं । वह कुलपति के पद से हटने के बाद शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे । प्रो . माहरुख के कुलपति रहने के दौरान -2020 में हुई नियुक्तियों पर सवाल उठे थे । प्रोफेसर पद के लिए फर्जी

दस्तावेज भी लगाया । मामले की न्यायिक जांच हुई । जांच रिपोर्ट के आधार पर 14 शिक्षकों को आरोप पत्र दिया गया था । रविवार को कार्य परिषद की आपात बैठक में नियुक्ति में फर्जीवाड़ा करने पर हुई कार्रवाई

आरोप पत्र पर आए जवाब रखे गए । इनको देखने व

जांच रिपोर्ट के आधार पर नौ शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई । एक शिक्षक के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का भी फैसला किया गया । चार को आरोप मुक्त कर दिया गया । एक का प्रमाणपत्र दोबारा सत्यापित कराने पर सहमति बनी ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!