भाषा विवि के नौ शिक्षकों की सेवा समाप्त
ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि के पूर्व कुलपति प्रो . माहरुख मिर्जा समेत 9 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है । विवि की कार्य परिषद ने रविवार को यह फैसला लिया । प्रो . माहरुख कुलपति के पद पर रहते हुए शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी करने समेत कई अन्य मामलों . में दोषी करार दिए गए हैं । वह कुलपति के पद से हटने के बाद शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे । प्रो . माहरुख के कुलपति रहने के दौरान -2020 में हुई नियुक्तियों पर सवाल उठे थे । प्रोफेसर पद के लिए फर्जी
दस्तावेज भी लगाया । मामले की न्यायिक जांच हुई । जांच रिपोर्ट के आधार पर 14 शिक्षकों को आरोप पत्र दिया गया था । रविवार को कार्य परिषद की आपात बैठक में नियुक्ति में फर्जीवाड़ा करने पर हुई कार्रवाई
आरोप पत्र पर आए जवाब रखे गए । इनको देखने व
जांच रिपोर्ट के आधार पर नौ शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई । एक शिक्षक के खिलाफ फर्जी प्रमाण पत्र के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का भी फैसला किया गया । चार को आरोप मुक्त कर दिया गया । एक का प्रमाणपत्र दोबारा सत्यापित कराने पर सहमति बनी ।