शासकीय हाई स्कूल बामनगांव आखई में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संस्था में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी गई तथा साथ ही सभी शिक्षक गणों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के इतिहास तथा आजादी प्राप्ति के लिए किए गए संघर्ष को बताया गया संस्था प्राचार्य श्री रवि माहेश्वरी एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री अनंत नारायण तिवारी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में समस्त शिक्षक स्टाफ के साथ-साथ ग्राम के समस्त गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
 TANISH GUPTA KHANDWA MP
Send an email
17/08/2025Last Updated: 17/08/2025
TANISH GUPTA KHANDWA MP
Send an email
17/08/2025Last Updated: 17/08/2025 2,512  Less than a minute
 
 
 












