- संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर से
भवनाथपुर थाना क्षेत्र का एक और युवक पलायन की भेंट चढ़ गया। बाहर कमाने गए मकरी के कुंवरठीका निवासी छठु राम के 26 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार की मौत ईलाज के दौरान बैंगलौर के जिला अस्पताल में हो गई।
रविवार के सुबह मृतक का शव उसके पैतृक आवास पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक का दाह संस्कार बगही नदी के श्मशान घाट पर किया गया। परिजनों के अनुसार विशाल कुमार कर्नाटक के बैंगलोर शहर में रहकर एक निजी कम्पनी में काम करता था। बीते 7 फरवरी के रात उसे अचानक उल्टी होने पर उसे ईलाज के लिए वहीँ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर मृतक के शव आने की सूचना पर उपप्रमुख पिंटू टोपो, मुखिया पति धनंजय साह, तिलकधारी राम, राजेश्वर सिंह, संजय सिंह आदि मृतक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।