अलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

31 तक बिल जमा करें तो ही मिलेगा मुफ्त योजना का लाभ

31 तक बिल जमा करें तो ही मिलेगा मुफ्त योजना का लाभ

 

अलीगढ़

 

प्रदेश में मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 31 मार्च 2023 के पहले के बकाया को जमा करना होगा । जिन किसानों का अभी तक बकाया है उनके लिए एक मुफ्त समाधान योजना लाई गई है । इस संबंध में ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने पावर कारपोरेशन को विस्तृत दिशा – निर्देश भेजे हैं । इसके बाद पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने सभी विद्युत वितरण निगमन को आदेश जारी कर दिया है । सभी किसानों को पहले 31 मार्च तक का बकाया जमा करना होगा । जिन किसानों का 31 मार्च तक का बिल जमा है , वे एक अप्रैल 2023 से मुफ्त बिजली योजना का लाभ ले सकते हैं । उनके खाते शून्य कर दिए गए हैं । ऐसे किसानों को 31 मार्च 2023 तक जीरो बिल करने पर किसानों को 140 यूनिट्स प्रति किलोवॉट तक छूट मिलेगी । बुंदेलखंड क्षेत्र में 9.32 किलोवाट , 1300 यूनिट प्रतिमाह व अन्य क्षेत्रों में 7.46 किलोवाट व 1045 यूनिट तक छूट मिलेगी ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!