बलरामपुर अनिल यादव:- बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना का यह मामला है जहां युवक के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है। हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, लकड़ी का डंडा जब्त किया है । दरअसल बेलवा दामर जंगल में आरोपियों ने धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या कर दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार बेलवा दामर जंगल के समीप बुधवार की सुबह एक युवक की लाश मिली थी। धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी। सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वांड की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस को जांच में पता चला कि मृतक आरोपी की पत्नी से लगातार बात कर रहा था। इसी बात से नाराज आरोपी ने हत्या के लिए फिरौती भी दी थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सभी 3 आरोपी अशरफ अंसारी, मकसुद आलम और इबरार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग ने घटना के चंद घंटे के भीतर युवक की हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए नगद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।