- संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
- मेराल से
मेराल प्रखंड के हासनदाग गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने यूरीया नदी से अवैध बालू उठाव के खिलाफ डीसी को आवेदन सौपा है साथ ही ग्रामीणों ने जिला खनन पदाधिकारी एवं अंचल पदाधिकारी को भी अवैध बालू उठाव की प्रतिलिपि दिया है ।
ग्रामीणों ने अपने दिए गए आवेदन के माध्यम से बताया है कि अवैध बालू उठाव के संबंध में जांच कर दोषियों के खिलाफ करवाई किया जाए ग्रामीणों का कहना कि अवैध बालू उठाव के कारण नदी की गहराई 8 से 10 फीट नीचे चला गया है
जिसके चलते कुआ और चापाकल का जल स्तर नीचे जा रहा है जिसका असर प्रकृति के साथ-साथ लोगों के जल संकट का खतरा मंडरा रहा है ग्रामीणों का कहना है
कि नदी से अवैध बालू का उठाव दिन और रात मिलाकर लगभग 500 गाड़ी का उठाव किया जा रहा है जो अन्य जगहो पर ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है
ग्रामीणों ने उपायुक्त से जनता की समस्या को देखते हुए यूरिया नदी में स्वयं स्थल का जांच कर अवैध बालू ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।आवेदन देने वालों में दिवाकर चौबे राजेश चौबे प्रणय चौबे पंकज चौबे अलख नारायण चौबे विडिसी नंदू चौधरी पूर्व मुखिया दुखन चौधरी रमेश चंद्रवंशी मुकेश ठाकुर शिवशंकर राम रामनाथ चौधरी मंसूर अंसारी अर्केश चंद्रवंशी विजय चौधरी आदि लोग शामिल है।