महाशिवरात्रि पर चौकड़ी भाकर पर मेला जोधपुर पीपाड़ शहर
जोधपुर शहर के पीपाड़ तहसील में महाशिवरात्रि पर चौकड़ी भाकर पर महादेव जी के मंदिर में भारी भीड़ बढ़ के साथ मेला भरा गया इसमें आसपास के गांव के लोगों ने मेले में भाग लिया वंदे भारत न्यूज़ रिपोर्टर भंवरलाल रॉयल ने बताया की मेले में के पूर्व सरपंच उमेश सिंह खोज पंकज रॉयल मेले में कई दुकानें आसपास के क्षेत्र के लोग भाग ले रहे हैं यह मंदिर पर्वत पर स्थित है जहां एक भी चित्र झरना भी है और गुफा में मेला भरा जाता है