Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंथाणेमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई समेत पूरे राज्य में रिमझिम बारिश, कुछ इलाकों में बढ़ा तापमान! अगले 24 घंटे में बारिश का अनुमान है

रिपोर्ट _ सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता

Fri, March 1,2024,

मुंबई समेत पूरे राज्य में गुरुवार सुबह से बारिश हो रही है। शुक्रवार रात से मुंबई, नवी मुंबई समेत राज्य के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हो रही है. आधी रात को मुंबई के दादर, परेल इलाकों में बारिश की छिटपुट बौछारें देखी गईं. नवी मुंबई में आज सुबह-सुबह बारिश हो रही थी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है.ठाणे में भी बेमौसम बारिश ने दस्तक दे दी है. ठाणे के घोड़बंदर, वागले एस्टेट कलवा में बारिश की बूंदाबांदी देखने को मिली है. भारतीय मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, आज से 1 मार्च तक कई इलाकों में बूंदाबांदी होगी. आईएमडी ने मराठवाड़ा, विदर्भ में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई हैभारतीय मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में शुक्रवार और शनिवार को बर्फबारी होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, रविवार और सोमवार को उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और झारखंड में गरज के साथ बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 1 और 2 मार्च को ओलावृष्टि होने की संभावना है।.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!