
मथुरा। पानी गांव खादर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हटाने गई नगर निगम की टीम पर हुए हमले के बाद नगर निगम ने भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस घटना में एक नामजद सहित करीब सवा सैकडा अज्ञात को खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 27 फरवरी को नगर निगम मथुरा वृंदावन की टीम मौजा पानी गांव खादर में सरकारी भूमि पर पशुचर आदि कर निर्माण कार्य होने की सूचना पर अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। कार्यवाही के दौरान भू माफिया राजेश चौधरी एवं अन्य के द्वारा नगर निगम की टीम पर पथराव किया गया। इसके उपरांत नगर शशांक चौधरी के निर्देश पर भूमाफिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही भू माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के लिए सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी तथा सहायक अभिलेख अधिकारी नरेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पानी गांव खादर और राजपुर खादर में काफी लोगों के द्वारा सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य कर अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिस पर नगर आयुक्त के द्वारा निर्देश प्रदान किए गए कि नगर निगम मथुरा वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत सरकारी भूमि पर कब्जा अथवा अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें भूमिया घोषित करते हुए संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाए। राजेश चौधरी व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 323, 332, 353, 307, 336, 427 एवं 447 में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसी क्रम में निगम की टीम लगातार सरकारी ज़मीनों को चिन्हित कर रही है और अतिक्रमण करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है ।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा p