
राजगढ: श्री लाइना बाबा सरकार (हनुमान जी) की एवं राजगढ के श्री गोविन्द देव जी महाराज की विशेष अनुकंपा से राजगढ के समस्त भक्त जनों के विशेष सहयोग से मंदिर कांकवाडी हनुमान सिद्ध पीठ गोल सर्किल राजगढ़ में दिनांक 25 फरवरी 2024 दिन रविवार से दिनांक 4 मार्च 2024 दिन सोमवार तक 9 दिवसीय संगीतमय श्री शिवराम कथा का भब्य आयोजन किया गया है। कथा का वाचन श्री चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश से पधारे जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के कृपा पात्र श्री शिवमहापुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक स्वामी कमलदास जी बापू करेंगे। कथा सुनने का समय प्रतिदिन दोपहर 1:15 से सायं 3:15 बजे तक का रखा गया है। मंदिर कांकवाडी हनुमान सिद्ध पीठ गोल सर्किल राजगढ़ के महंत श्री उदय भान जी शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया है कि आज दिनांक 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को मंदिर कांकवाडी हनुमान सिद्ध पीठ गोल सर्किल राजगढ़ से प्रातः 11:15 बजे गाजे बाजे के साथ श्री शिवराम कथा की एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में माताओं बहनों ने भाग लिया। श्री शर्मा जी ने बताया कि अगर कोई भक्त जन श्री शिवराम कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक स्वामी कमलदास जी बापू के श्री मुख से श्री शिवराम कथा सुऩने के लिए सपरिवार गोल सर्किल राजगढ़ स्थित मंदिर कांकवाडी हनुमान पीठ कल से पहुंचे। अगर कोई भक्त अपने घर की या अपने परिवार की समस्याओं के सम्बन्ध में बापू जी से मिलना चाहता हो तो कांकवाडी हनुमान सिद्ध पीठ में प्रतिदिन प्रातः 7:15 से 8:15 बजे तक मिल सकता है इसके लिए कोई रोक टोक नहीं है।