छत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

गरियाबंद : राजिम एवं मैनपुरखुर्द में 24 फरवरी को ‘‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’’ कार्यक्रम का होगा आयोजन

प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रदेश की जनता को वर्चुअली करेंगे सम्बोधित

गरियाबंद : राजिम एवं मैनपुरखुर्द में 24 फरवरी को ‘‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’’ कार्यक्रम का होगा आयोजन
रिपोर्ट – ईश्वरसिंह यादव

प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रदेश की जनता को वर्चुअली करेंगे सम्बोधित

विकसित भारत विकासित छत्तीसगढ़ अंतर्गत 24 फरवरी को जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली रूप से प्रदेश की जनता को सम्बोधित करेंगे। इसके लिए कार्यक्रम स्थल में एलईडी स्क्रीन लगाया जायेगा। कार्यक्रम में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों सहित आम नागरिक भी शामिल होंगे। विधानसभा राजिम अंतर्गत मेला ग्राउंड सांस्कृतिक डोम में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। साथ ही विधानसभा बिन्द्रानवागढ़ अंतर्गत ग्राम मैनपुरखुर्द के फॉरेस्ट ग्राउंड में ‘‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’’ का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारी भी सौंपी है। राजिम विधानसभा के लिए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव को नोडल और एसडीएम राजिम श्री धनंजय नेताम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के कार्यक्रम के लिए अपर कलेक्टर श्री अरविन्द पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!