Uncategorizedताज़ा ख़बरें

सिचाई बिभाग में मनरेगा योजना से हो रहे कार्यो में भ्रष्टाचार का बोलबाला, मौके पर मौजूद मजदूर और कागज में चल रहे मजदूर का नही है कोई तालमेल

सिचाई बिभाग में मनरेगा योजना से हो रहे कार्यो में भ्रष्टाचार का बोलबाला, मौके पर मौजूद मजदूर और कागज में चल रहे मजदूर का नही है कोई तालमेल

पंकज चौबे सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के विकास खण्ड बांसी में इस समय सिंचाई विभाग से हो रहे मनरेगा योजना मिल बांट कर खाने का माध्यम बना हुआ है। उदाहरण के तौर पर क्षेत्र के भौतापुर पूर्व, भौतापुर उत्तर, गुलरिहा राजा, भवरी , हाटा खास, मझवनखुर्द, के साथ दर्जनों ग्राम पंचायत में मंगलवार को कुल ग्राम पंचायत व सिंचाई विभाग से कुल 56 परियोजना पर कार्य चल रहा है जिसके लिए 563 मस्टररोल जारी कर मजदूरों की मंगलवार को शाम छः बजे तक 56 परियोजना पर 53 मस्टर रोल की आनलाइन हाजिरी लगाई गई है। लेकिन ज्यादातर ग्राम पंचायतों व सिंचाई विभाग के परियोजना में सिर्फ फोटो के लिए कुछ मजदूर जाते वही कुछ ग्राम पंचायतों मे फोटो से फोटो (फर्जी )अपलोड किया जाता है ।
उल्लेख है कि शासन स्तर से मनरेगा योजना में लूट खसोट रोकने के लिए सीधे मजदूरों के खाते में मजदूरी भेजी जाती है। इसके अलावा इस वर्ष से प्रतिदिन मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी भी लगाई जा रही है। बावजूद इसके विभागीय जिम्मेदार गांव के अपने चाहतों की सिर्फ हाजिरी लगाकर बिना काम कराए उनके खातों में मजदूरी भिजवाने का कार्य कर रहे हैं। जिसे बाद में मिल बांट कर हजम कर लिया जाता है ।

कैसे होता है गोलमाल

गोलमाल करने के लिए रात में फोटो से फोटो का ऑनलाइन हाजिरी व फोटो तो लिया जाता है लेकिन nmms के साइड पर रात में 10बजे तक अपलोड किया जाता है जिससे कोई शिकायत हो या कोई जांच करने के लिए आए तो उस दिन कार्य बंद दिखा दिया जाए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!