देवासमध्यप्रदेश

खाद्य विभाग द्वारा सोनकच्छ के टोंक खुर्द में दूध डेरी पर जांच की कार्यवाही

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत टोंक खुर्द में दूध डेरी पर टीम की जांच

देवास जिले के टोंकखुर्द में ‘’मिलावट से मुक्ति अभियान’’ के तहत खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा।

देवास जिले में नागरिकों को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इस के लिए ‘’मिलावट से मुक्ति अभियान’’ में जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। मिलावट की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी कडी में सेंधव मिल्क कॉर्नर देवली रोड टोंकखुर्द से मिक्स मिल्क का नमूना, राजस्थान स्वीट्स फ्री गंज चोराहा टोंकखुर्द से मावा का नमूना एवं मॉडर्न डेयरी से टोंकखुर्द से मिक्स मिल्क का नमूना लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये। जिले में ‘’मिलावट से मुक्ति अभियान’’ के तहत नमूना लेने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!