
रीवा महापौर से टोल कर्मियों को अभद्रता व गाली-गलौज करना पड़ा भारी,टोल कर्मियों के मारपीट का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
रामपुर बाघेलान-टोला प्लाजा में तैनात कर्मियों की गुंडागर्दी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है अब जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों से अभद्रता,गाली गलौज व दादागिरी करने के उच्च स्तरीय पैमाने सामने आ रहे हैं यह किसके इशारे पर पर हो रहा है भोली-भाली जनता भली-भांति जानती और समझती है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिल्ली के गले में घंटी बांधने की जहमत कौन उठाएगा ?
खैर ! घटना की ओर रूख करते है घटना बेला अमरपाटन नेशनल हाईवे नं 30 ओढ़की में स्थित टोल प्लाजा की सामने आईं हैं जहां पर टोल प्लाजा में रीवा से मैहर जा रहे रीवा महापौर के साथ टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा अभद्रता व गाली गलौज की गई जिसके बाद रीवा महापौर के साथ मौजूद अंगरक्षकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ परफोर्मेंस का परिचय देते हुए जमकर पिटाई की । घटना की सीसीटीवी फुटेज जमकर वायरल हो रही है।