रवि चक्रवती केवलारी
सिवनी / जिला परियोजना समन्वयक सिवनी द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक प्राथमिक शालाओं में 09 फरवरी 2024 को एफ एल एन मेला का द्वितीय चरण आयोजित किया जायेगा। इसी परिपेक्ष्य में 08 जरवरी को प्रदेशस्तर से समस्त शिक्षकों, जनशिक्षकों, बीएसी, बीआरसीसी, एपीसी, डीपीसी व डाईट के अकादमिक स्टाफ का उनमुखीकरण यू-ट्यूब लाइव के द्वारा दी जा चुकी है।
एफ.एल.एन मेला में प्रत्येक विद्यालय में अभिभावकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु वेबलिंक के माध्यम से अभिभावक समूह निर्माण किया जा रहा है। एफ.एल.एन मेला का अवलोकन एवं बच्चों/ अभिभावकों के उत्साहवर्धन हेतु जिलास्तर से अधिकारियों /कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जनप्रतिनिधियों से उक्त मेले में सहभागिता कर गतिविधियों का अवलोकन एवं बच्चों का उत्साहवर्धन हेतु समीपस्थ विद्यालय में उपस्थित होने की अपील की जाती है।