छत्तीसगढ़जशपुर

एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास को किया तोड़फोड़

Wkvyktine

 

रिपोर्टर- गुलाब यादव

जशपुर।सन्ना थाना क्षेत्र में एक दबंग व्यक्ति ने दबंगई दिखाते हुए एक गरीब परिवार का प्रधानमंत्री आवश के तहत मकान निर्माण होते हुए दीवाल और कालम को औज़ारों से तोड़कर किया बिधवन्स और काम करने वाले मजदूरों के साथ भी मारपीट किया और जान से मारने का धमकी भी दिया जा रहा था,शिकायत लेकर सन्ना थाना पहुँचा पीड़ित परिवार और लगाई है न्याय की गुहार,ताकि पीड़ित परिवार का जान माल का सुरक्षा मिल सके और दबंग व्यक्ति के साथ नुकशानी का भरपाई कराई जा सके,

दरसअल मामला थाना सन्ना क्षेत्र के बलादर पाठ का है जहां एक बैजनाथ यादव नामक व्यक्ति ने दबंगई करते हुए जुगेश्वर यादव का प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान में काम करते हुए मजदूरों के साथ कि मार पीट और जान से मारने का भी किया था कोशिश और बनने वाले मकान मालिक को भी जान से मारने को धमकियां दी गई है डर से मकान मालिक और मजदूरों ने भाग निकला वहां से भगने के बाद दबंग ने औजारों से बनते आवश का दीवाल और कालम को तोड़ फोड़ कर बिधवन्स कर दिया,जो कि नया निर्माण किया जा रहा था,वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं किस कदर तोड़ फोड़ की जा रही है दबंग के द्वारा हलाकि मामले की शिकायत थाने में की गई है जान माल से सुरक्षा और नुकसानी का भरपाई के लिए,अब देखना यह होगा कि क्या पीड़ित परिवार को मिलती है न्याय या नहीं ये तो देखने वाली बात है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!