*1500 कुन्टल धान घोटाला मामला आया सामने, कलेक्टर ने दी जांच के आदेश*
सेवा सहकारी समिति नादन प्रबंधक कमलेश तिवारी ने खाद विभाग के अधिकारियों के साथ सरकार को लगाया लाखों का चूना,
मैहर— मैहर क्षेत्र अन्तर्गत नादन सेवा सहकारी समिति के द्वारा किसानों से धान खरीदी कि है ओर सरकार के तरफ से 23887 किव्टल धान का पैसा भी आ गया मगर सेवा सहकारी समिति नादन के प्रबंधक कमलेश तिवारी ने 21800 किव्टल धान कांति वेयर हाउस में खरीद के रखखा है बाकी का लगभग 1500 कुन्टल धान कहां है जब की सरकार द्वारा 40 किलो धान हर बोरी में होना चहिए मगर जो वेयर हाउस में धान बोरी में राखी हुई है उनमें किसी मे 25 तो किसी में 35 तो किसी में 32 किलो ही धान है,मतलब पहले से ही धान चोरी करने की नियत में ऐसा किया गया है ,
*वेयर हाउस संचालक ने क्या कहां*
वहीं जब वेयर हाउस संचालक आकाश अवस्थी से बात करें तो उन्होंने बताया कि जो हमारे वेयर हाउस में धान राखी हुई है उनमें 1500 कुन्टल धान सरकार के खरीदीं के हिसाब से कम है हम कलेक्टर महोदय से लेकर नाप तौल, खाद विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत कमलेश तिवारी के खिलाफ कर दिए हैं क्योंकि हमारे पास हर दिन किसान पैसे लेने के लिए आते हैं मगर जब हमारे पास सरकार द्वारा जो धान खरीदीं कि गई है वो हमारे पास तो 1500 कुन्टल कम है ऐसे में हम कैसे स्टाक में हस्ताक्षर कर दे कल को सरकार हमसे धान मांगेगी तो हम कहां से देंगे क्योंकि जितनी धान कम है वो लगभग 40 लाख रुपए के ऊपर का चोरी का मामला है, वहीं समिति के सदस्य व किसानों ने बताया कि समिति प्रबंधक कमलेश तिवारी हमेशा से घोटाले सहित अन्य सरकारी पैसे चोरी के मामले में पूर्व में कलेक्टर सतना के द्वारा मामला दर्ज़ करवाया गया था व राशि गबन में भी वसूली हुई थी, हम लोग सरकार को धान तो बेच दिए हैं मगर आज दिनांक तक हम लोगों को राशि धान की नहीं मिली हम कलेक्टर मैहर से शिकायत कर दिए मगर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, *वहीं जब मैहर कलेक्टर रानी बाटड से बात किए* तो उन्होंने कहां की हम टीम बना कर जांच के आदेश दे दिए जांच के बाद कार्यवाही भी होगी,
2,512 2 minutes read