19 जुलाई को शासकीय हाई स्कूल लोहारी का आकस्मिक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानूड़े द्वारा किया गया। स्कूल में वर्ग 2 अंग्रेजी सामाजिक विज्ञान, संस्कृत के रिक्त पद पर प्राचार्य को अतिथि शिक्षकों को रखने के निर्देश दिए गए। अभी ऑप्शन न खुलने के कारण आवेदन उच्च कार्यालय को भेजने के लिए निर्देशित कर दिया गया। दर्ज संख्या 175 में से 100 बच्चे उपस्थित पाए गए। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक विद्यालय सावदा का भी निरीक्षण किया गया। तीन शिक्षिकाएं शिक्षण कार्य करती पाई गई। बच्चों को 20 तक पहाड़े आना बताया गया।गुणवत्ता परीक्षण में तीन से चार स्टूडेंट्स द्वारा पहाड़े सुनाएं। बच्चों को पुस्तक पढ़ना आता है। इस संस्था की स्थिति अच्छी पाई गई। इसी प्रकार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरावा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें छात्राओं की कक्षाएं नियम अनुसार संचालित पाई गई। यहां प्राचार्य को छात्रवृत्ति के फेल खाते अपडेट करने, स्वीकृत करने, मैदान की साफ सफाई करवाकर छात्राओं की सहायता से दर्ज संख्या के आधार पर मैदान में पौधे लगवाने एवं ऐप पर फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कक्षा 9 से 12 तक पाठक पुस्तक की विमर्श पोर्टल पर इंट्री करने, स्कूल चले हम का सर्वे समय सीमा में समाप्त करने, शाला से बाहर बच्चों की ट्रैकिंग करने तथा अन्य विभागीय कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही 22 जुलाई को जिला स्तरीय कार्यशाला हुमन कैपिटल फॉर विकसित भारत विषय पर कांफ्रेस आयोजित की जा रही है। जिसमें स्कूल बिल्डिंग ब्लॉक्स थीम भी शामिल है। संकुल के शिक्षाविदों तथा जिले के अन्य शिक्षाविदो, बीईओ, बीआरसी, संकुल प्राचार्य को कार्यशाला में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए। उपरोक्त कार्य कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में डाइट परिसर में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी शिक्षाविद भाग लेंगे तथा एक प्लान तैयार करके उच्च कार्यालय को भेजा जाएगा। इस तरह प्रिंसिपल को और अन्य को निर्देश जारी किए गए।
भ्रष्टाचार की पुलिया में लीपापोती प्रयोग या संयोग उप उपयंत्री का भ्रष्टाचार छुपाने अनूठा प्रयोग
1 day ago
डिंडोरी पुलिस का व्यापक नशा मुक्ति अभियान चालको स्कूली बच्चों और छात्रावास की बालिकाओं को दी गई जागरूकता जागरूकता
1 day ago
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय झिरनिया में पेंटिंग प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
1 day ago
एसएमई शाखा में किसान दिवस पर्व के रुप में मनाया
1 day ago
30 जुलाई तक चाइल्ड ट्रैकिंग ऐप के माध्यम से 6 से 18 वर्ष के बच्चों का किया जाएगा सर्वे
1 day ago
22 जुलाई मतदान दिवस पर कारखाने और दुकानों में कामगारों को अवकाश मिलेगा
2 days ago
“नशे से दूरी है, जरूरी” अभियान के तहत झाबुआ बस स्टैंड पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
2 days ago
शारदा विद्या मंदिर के होनहार खिलाड़ियों का संभागीय स्तर पर चयन, शतरंज व कूड़ो में रचा नया इतिहास
2 days ago
कुक्षी मेअवैध खाद की बिक्री एवं कालाबाजारी एवं अवैध भंडारण करने वाले विक्रेता के ऊपर एफ आई आर हुआ पंजीकृत धार जिले में खाद की कालाबाजारी करने वालों में मचा हड़कम्प्
2 days ago
कृषि आदान सामग्री निर्धारित दर पर ही क्रय करें,विक्रेता से पक्का बिल अवश्य लें