
अंग्रेजी से विशाल और हिंदी से रोहित ने उत्तीर्ण की नेट परीक्षा
पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस खरगोन के विद्यार्थियों का यूजीसी नेट परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन 23 जुलाई 2025। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, खरगोन के विद्यार्थियों ने जून 2025 में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर संस्थान की शैक्षणिक गरिमा को और मजबूत किया है। झिरन्या तहसील के बारदेवला निवासी विशाल पिता सृजनसिंह कनौजे ने अंग्रेज़ी विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए 300 में से 140 अंक प्राप्त किए और 85.06 परसेंटाइल अर्जित की। वहीं भीकनगांव तहसील के दोन्दवाड़ा निवासी रोहित पिता संतोष खतवासे ने हिंदी विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिसमें उन्होंने 300 में से 154 अंक प्राप्त कर 81.74 परसेंटाइल हासिल की है।
प्राचार्य डॉ. जी.एस. चौहान ने दोनों विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, संकल्प और विभागों की समर्पित शिक्षा व्यवस्था का प्रतिफल है। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. रविंद्र बर्वे ने कहा कि विशाल की यह उपलब्धि विभाग और संस्था के लिए गर्व का विषय है; यह आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. गायत्री चौहान ने कहा कि रोहित जैसे ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थी द्वारा प्राप्त यह सफलता यह सिद्ध करती है कि यदि इच्छाशक्ति हो तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं। कला संकाय प्रभारी डॉ. वंदना बर्वे ने कहा कि यह सफलता दर्शाती है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले विद्यार्थी भी निरंतर प्रयास और सही मार्गदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।