
रिपोर्टर= भव्य जैन
बिलिडोज (झाबुआ)। हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर केशव विद्यापीठ के बच्चों ने बिलिडोज स्थित पद्मा गौशाला परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय में फैंसी ड्रेस, पोस्टर, स्लोगन और भाषण प्रतियोगिता जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्ले ग्रुप से यूकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चे पर्यावरण से जुड़ी वेशभूषा में सजे और अपनी प्रस्तुति से सभी को जागरूक किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों ने “पर्यावरण बचाओ” एवं “पेड़-पौधे लगाना क्यों आवश्यक है” विषयों पर अपने विचार साझा किए। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 1 व 2 के बच्चों ने अपने हाथों से पर्यावरण से संबंधित सुंदर व जागरूकता से भरपूर पोस्टर बनाकर प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। शिक्षिका रेणुका चौहान ने बच्चों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि वृक्ष हमारे प्राणदाता हैं, जो हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखते हैं।
इस अवसर पर शारदा समूह की माननीय संचालिका डाॅ. खुशी शर्मा ने बच्चों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “यदि हर व्यक्ति ‘एक व्यक्ति, एक पौधा’ का संकल्प ले और उसकी देखभाल करे, तो संपूर्ण प्रकृति को फिर से हराभरा किया जा सकता है।” उन्होंने बच्चों से यह भी संकल्प करवाया कि अपने जन्मदिन पर वे पौधा जरूर लगाएंगे और उसे वृक्ष बनने तक संरक्षित करेंगे।
कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती वंदना नायर, शारदा समूह की सीईओ श्रीमती अंबिका टवली, मनिषा डोडियार, संजना मावी, सुनीता तनपुरे, नरेंद्रसिंह पंवार सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक श्री शुभव राव द्वारा किया गया।