ताज़ा ख़बरें

*स्व मुरलीधर आहूजा के देहदान पर खण्डवा में पहली बार गॉड ऑफ ऑनर से हुआ सम्मान*

खास खबर

*स्व मुरलीधर आहूजा के देहदान पर खण्डवा में पहली बार गॉड ऑफ ऑनर से हुआ सम्मान*

*लायन्स नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति के सहयोग से हुआ 20 वाँ देहदान*

खण्डवा।पदम नगर खण्डवा के मुरलीधर आहूजा के निधन उपरांत उनकी मृत देह का मेडिकल कालेज खण्डवा में दान किया गया। जानकारी देते हुए सक्षम के अध्यक्ष व लायन्स नेत्रदान, देहदान व अंगदान जनजागृति समिति संयोजक नारायण बाहेती व समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि स्व मुरलीधर आहूजा उनकी पत्नि निर्मला आहूजा व बेटे संजय आहूजा ने कुछ माह पूर्व लायन्स नेत्रदान,देहदान व अंगदान जनजागृति समिति सदस्यों के सम्मुख देहदान का घोषणा पत्र समिति को सौंपा था। शनिवार रात मुरलीधर आहूजा के देवलोकगमन का समाचार सुनकर समिति के नारायण बाहेती,घनश्याम वाधवा सुनील जैन व राजीव शर्मा उनके निवास पर पहुंचे व परिवारजनों को देहदान की प्रकिया से अवगत कराया।परिवारजनों ने उनकी अंतिम इच्छानुसार देह के मेडिकल कालेज में दान करने की स्वीकृति प्रदान की।समिति द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव की घोषणा अनुसार देहदान कर्ता के सम्मान के लिए गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिये नोडल अधिकारी सूबेदार धरम जामोद जी कों सूचित किया । खण्डवा में रविवार दोपहर प्रथम बार देहदानकर्ता के घर पर पुलिस टीम के एएसआई रामबहादुर पांडे,आरक्षक अजय लौहारे, श्याम पाल दीपक कनेर,आसित कुमार ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। लायन्स नेत्रदान ,देहदान जनजागृति समिति के सदस्यों नारायण बाहेती, डॉ सोमिल जैन ,नेत्र सहायक प्रहलाद तिरोले, सुनील जैन,अनिल बाहेती,घनश्याम वाधवा,सुरेन्द्रसिंह सोलंकी,रणवीर सिंह चावला, राजीव मालवीय,राजीव शर्मा,डॉ राधेश्याम पटेल,गांधीप्रसाद गदले, चंचल गुप्ता,शरद खण्डेलवाल लायन्स क्लब खण्डवा,लियो क्लब खण्डवा ,सक्षम संस्था खण्डवा,मेडिकल कालेज ,एम के आई बैंक ,दधीचि समिति के सहयोग से देहदान की कार्यवाही पूर्ण कर यह 20 वी मृत देह मेडिकल कालेज को प्रदान की गई।मेडिकल कालेज खण्डवा के डीन संजय दादू, डॉ राजीव जोशी, डॉ विनित गुहिया,डॉ नितिन नाइक डॉक्टर्स,मेडिकल कालेज स्टॉफ व लायन्स नेत्रदान देहदान समिति सदस्यों, व गणमान्यजनों ने पुष्पमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। नारायण बाहेती,सुनील जैन, राजीव मालवीय, घनश्याम वाधवा आदि ने मेडिकल कालेज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे देहदान को महादान बताते हुए देहदान के लिए निर्मला आहूजा, संजय,भगवान दास आहूजा व आहूजा परिवार का सराहनीय कदम बताते हुए श्रद्घांजलि दी। डॉ संजय दादू व डॉ राजीव जोशी व डॉक्टर्स ने मेडिकल के छात्रों के लिए मृत देह की आवश्यकता बताते हुये उसे विद्याथियों का प्रथम गुरु बताते हुए मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों के लिए उपयोगिता बताते हुए कहाकि अंतिम समय तक देह को पूर्ण सम्मान दिया जाता है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि लायन्स क्लब व समिति द्वारा देहदान के क्षेत्र में किये जा रहे प्रचार प्रसार व प्रयासों से यह 20 वी देह मेडिकल कालेज खण्डवा को प्राप्त हुई है।नारायण बाहेती ने सभी से नेत्रदान एवं देहदान के क्षेत्र में जागरूकता की अपील करते हुए मेडिकल कालेज के डीन डॉ संजय दादू,डॉ राजीव जोशी,डॉ विनित गुहिया, व कालेज स्टॉप का देहदान में महत्वपूर्ण सहयोग के लिए आभार माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शोकाकुल परिवारजन,रिश्तेदार, परिवारजन,लायन्स क्लब खण्डवा,लियो क्लब खण्डवा, सक्षम संस्था व गणमान्यजन बड़ी संख्या में शोकाकुल जन उपस्थित हुए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!