
झाबुआ।
मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की राष्ट्रीय सेवा योजना की वार्षिक कैलेंडर कार्य योजना 2025-26 के अंतर्गत दिलीप सिंह भूरिया शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. पी. के. उछावर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रकाशचंद्र सिसोदिया, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, झाबुआ उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व, लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका तथा जिम्मेदार नागरिक बनने के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसके माध्यम से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। रैली के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने में मतदान की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी. एस. निंगवाल द्वारा किया गया, जबकि प्रो. जितेंद्र कौरव ने आभार व्यक्त किया।












