
नामदेव मारवाड़ी महिला मंडल द्वारा हल्दी-कुमकुम का भव्य आयोजन।
भजनों व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से माहौल हुआ भक्तिमय।
खण्डवा। प्रेम स्नेह और मिठास का मकर संक्रांति का पर्व मुख्य रूप से 14 जनवरी को मनाया जाता है, लेकिन 15 दिनों तक संक्रांति उत्साह पूर्वक मनाई जाती है। पूरे जिले में एवं खंडवा नगर में अलग-अलग सामाजिक एवं महिला मंडल मकर संक्रांति पर्व सामूहिक रूप से मनाते हैं। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि नामदेव मारवाड़ी महिला मंडल द्वारा परंपरागत हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम ग्राम मथेला स्थित पड़ेला हनुमान मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती पिंकी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री नामदेव मारवाड़ी नवचंडी मंदिर महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की, हल्दी कुमकुम की परंपरा के साथ महिलाओं द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें उत्साहपूर्वक भाग लेने वाली प्रतिभागी महिलाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन के समापन पर सभी उपस्थित महिलाओं के लिए भोजन प्रसादी की सुंदर व्यवस्था की गई। कार्यक्रम सौहार्द, परंपरा एवं सामाजिक समरसता का सशक्त उदाहरण बना।











