
माणिक्य स्मारक वाचनालय में बसंत पंचमी पर हुआ माँ सरस्वती का पूजन

खंडवा/
विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी पर नगर की प्राचीनतम सक्रिय संस्था माणिक्य स्मारक वाचनालय में 23 जनवरी शुक्रवार को माँ सरस्वती का पूजन पंडित जितेंद्र उपाध्याय ने मंत्रोच्चार के साथ संपन्न करवाया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी भारत में हिन्दुओं का प्रसिद्ध त्योहार है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह पूजा सम्पूर्ण भारत में बड़े उल्लास के साथ की जाती है। बसंत पंचमी के पर्व से ही ‘बसंत ऋतु’ का आगमन होता है। प्रतिवर्ष बसंत पंचमी पर माणिक्य स्मारक वाचनालय में विराजित सरस्वती जी की पूजा हर्षोल्लास से की जाती है जिसमे वाचनालय के अध्यनरत समस्त छात्र छात्रायें भी शामिल होती है।
संस्था के सचिव भूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर माँ सरस्वती के पूजन के साथ ही लेखन सामग्री का भी पूजन किया गया एवं उपस्थित अध्ययनकर्ताओं को प्रसाद स्वरूप मिठाई का वितरण किया गया ।
संस्था के कार्यकारिणी सदस्य प्रेमांशु जैन ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के डॉ राधेश्याम पटेल,गणेश गुरबानी,जितेंद्र उपाध्याय,मोहन शर्मा, प्रेमांशु जैन,मनीषा पाटिल,सीमा भावसार,अरुणा दुबे,राजेन्द्र राठौड़, अशोक पालीवाल,पीयूष शाह,प्राची भगत उपस्थित रहे।













