
शासकीय हाई स्कूल बमनगांव आखई
———————————————–
खण्डवा// करियर मेले के तृतीय दिवस में उच्च स्तर से प्राप्त लिंक विद्यार्थियों को दिखाई गई तथा इसके साथ ही संस्था में श्री बी .एस .तोमर (भूतपूर्व प्राचार्य ) केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आगरा तथा कुमारी नंदिनी गोलकर (असिस्टेंट प्रोफेसर ) शासकीय महाविद्यालय , खालवा के द्वारा संस्था में विभिन्न प्रकार की प्रशासनिक सेवाएं एवं उनमें चयन की मूलभूत आवश्यकताएं , तैयारी , विधि और पूर्ण प्रक्रिया को समझाया गया जिससे बच्चे पी एस सी , यू पी एस सी एवं अन्य प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कैसे कर सके.. का मार्गदर्शन दिया गया उनके अनुभव और उनके सर्वप्रथम लक्ष्य निर्धारण तत्पश्चात हार्ड वर्क एवं उनके अभ्यास प्रति अभ्यास को जानकर विद्यार्थियों को बहुत ही लाभ प्राप्त हुआ तथा उन्होंने भी अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे भविष्य की जो संभावना है, उसकी और अग्रसर हो सके हेतु संकल्प लिया ।मंच संचालन श्री अनंत नारायण तिवारी सर
ने किया और आभार सुश्री बाथरी मेडम ने व्यक्त किया।











