
**श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बड़ौद के तीन भैयाओं का खेलो एमपी यूथ गेम्स में राज्य स्तर पर चयन✌️* ✌️✌️
खेलो एमपी यूथ गेम्स में विद्यालय के तीन भैयाओं का राज्य स्तर पर चयन –
टेबल टेनिस (राज्य स्तर)
1.मोनू जैन पिता श्री विनोद जी जैन
2.जयप्रकाश व्यास पिता श्री रामकृष्ण जी व्यास
खो-खो (राज्य स्तर)
3.विवेक जैन पिता श्री हीरालाल जी जैन
ने संभाग में स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर चयनित होने पर तीनों भैया मोनू जैन, जयप्रकाश व्यास और विवेक जैन तथा उनके कोच श्री दिलखुश जी जैन और श्री श्रीपाल सिंह जी राजपूत को उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय प्रबंधक महोदय श्री संतोष जी जैन एवं विद्यालय प्राचार्य श्री एस.एस. राजपूत, समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।
तीनों भैयाओं ने राज्य स्तर पर चयनित होकर परिवार,नगर एवं विद्यालय का नाम गौरांवित किया है ।⚽🥇🎊✌️











