
*आनंद उत्सव 2026 के अंतर्गत हल्दी–कुमकुम समारोह का भव्य आयोजन*
माननीय महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में शहर की महिलाओं की सशक्त सहभागिता
खण्डवा// आनंद उत्सव 2026 के अंतर्गत तापड़िया गार्डन में हल्दी–कुमकुम समारोह का भव्य आयोजन मंगलवार को किया गया। यह आयोजन खण्डवा
महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें पूरे शहर से लगभग 2500 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
*सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव*
समारोह के दौरान विभिन्न महिला समूहों द्वारा गणगौर नृत्य, भजन प्रस्तुति, आदिवासी नृत्य एवं गरबा जैसी आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। आनंद उत्सव के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में मूकबधिर बच्चों द्वारा प्रस्तुत रोचक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
*प्रतियोगिताएँ, सम्मान एवं जागरूकता गतिविधियाँ*
कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही स्वच्छता एवं जल संरक्षण से संबंधित विषयों पर आधारित क्विज़ का आयोजन कर महिलाओं में जनजागरूकता का संदेश दिया गया।
*महापौर का उद्बोधन एवं उपहार वितरण*
माननीय महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को उपहार वितरित किए एवं कार्यक्रम के अंतिम चरण में नारी शक्ति पर प्रेरणादायी उद्बोधन प्रस्तुत किया, जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास एवं सहभागिता की भावना और सुदृढ़ हुई।
*संचालन एवं व्यवस्थाएँ*
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रतिमा अरोरा एवं श्रीमती नमिता जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में श्रीमती पिंकी राठौर, श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती मीना गिरी सहित नगर निगम की समस्त महिला पार्षदगणों का सराहनीय सहयोग रहा।












