
*जोन क्रमांक 2 में डोर-टू-डोर वाहन के माध्यम से चार बिन पृथक्करण को लेकर जागरूकता अभियान*
खण्डवा// नगर निगम खंडवा के जोन क्रमांक 2 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 रामकृष्ण गंज में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान वार्डवासियों को घर पर ही गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखने तथा हाइजेनिक कचरे का पृथक्करण कर ही डोर-टू-डोर वाहन के निर्धारित बॉक्स में देने की जानकारी दी गई। नागरिकों से अपील की गई कि कचरे का सही तरीके से सेग्रीगेशन कर नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री अरविंद कसेरा, वार्ड जमादार श्री किशन गाड़े एवं आईईसी टीम द्वारा वार्ड में भ्रमण कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।













