
“ग्रामोदय से अभ्युदय” अभियान के तहत कार्यक्रम सम्पन्न
—
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के समाजकार्य स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की कार्यशाला में #ग्रामोदय_से_अभ्युदय अभियान के अंतर्गत रविवार को श्री नीलकंठेश्वर महाविद्यालय खण्डवा में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के विचारों पर स्वावलंबन, स्वैच्छिकता, पर्यावरण संरक्षण, सामुहिकता, नशामुक्त समाज पर विचार रखे। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए डॉ. अदिति शर्मा ने बताया कि शरीर की बीमारियों को पहचानें एवं दांतों की देखभाल एवं सुरक्षा कैसे करें। अभिनेष सिंह ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाओ एवं विदेशी चीजों का बहिष्कार करें। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने समाजकार्य के विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र के स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एवं अभियान के अंतर्गत गांव के लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें। कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान किया गया एवं अभियान के तहत शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन आशीष पटेल ने किया।













